बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कैंप की ओर से हो रहे लगातार हमलों से दुखी होकर मुख्यमंत्री पद छोडऩे की धमकी दे डाली। साथ ही कहा कि कांग्रेस विधायक अपनी सीमा से बाहर जा रहे हैं। कांग्रेस नेता उन पर लगाम लगाने का शीघ्र काम करें। आपको बताते जाए कि सिद्धारमैया के समर्थक विधायकों ने उन्हें ही अपना मुख्यमंत्री बताने के बाद कर्नाटक के सीएम का इस्तीफा देने का बयान आया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने सोमवार को सिद्धा समर्थकों के बयान पर मीडिया को बताया कि कांग्रेस नेतृत्व को इन सब मुद्दों को देखना होगा। मैं इसको लेकर बहुत दुखी नहीं हूं। यदि वे इन सबके साथ जारी रखना चाहते हैं तो मैं अपना पद छोडऩे के लिए तैयार हूं। वे अपनी सीमा लांघ रहे हैं। कांग्रेस नेताओं को अपने विधायकों पर नियंत्रण रखना होगा।
इसके बाद पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जेडीएस के साथ है। कोई विवाद नहीं है। मैं कुमारस्वामी से बात करूंगा। उन्होंने पूरे विवाद के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहरा दिया।
झारखंड चुनाव के लिए तीन नवंबर को अमित शाह रांची में जारी करेंगे भाजपा का ‘संकल्प पत्र’
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दो आतंकवादी मारे गए
अमेरिका से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को लाने की तैयारी शुरू
Daily Horoscope