दक्षिण कन्नड़। कर्नाटक के कन्नड़ जिले के मंगलुरु में मोरल पुलिसिंग की एक घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अक्षय राव और शिबिन पड्डिकल के रूप में की गई है।
पुलिस अभी तक उनके हिंदू संगठनों से जुड़े होने की पुष्टि नहीं कर पाई है और फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है।
सोमवार शाम की घटना के बाद मॉर्गन्स गेट इलाके में दो धर्मों के युवा इकट्ठा हो गए और उनमें तीखी बहस हो गई।
पुलिस के मुताबिक, चिक्कमगलुरु की एक युवती दूसरे धर्म के युवक के साथ स्कूटर पर जा रही थी।
वे दोनों मंगलुरु में एक स्टॉल पर काम करते थे।
कुछ देर से उन्हें एक साथ घूमते देख बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनका पीछा किया और पूछताछ के लिए रोका और लड़की पर दूसरे समुदाय के लड़के के साथ रहने का आरोप लगाते हुए तमाशा करने लगे।
घटना की जानकारी होने पर दोनों धर्मों के युवक मौके पर पहुंचे और बहस करने लगे।
पांडेश्वरा पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ और दोनों को थाने ले गई।
--आईएएनएस
'...भूलना मत', पहलगाम हमले पर मनोज मुंतशिर की देशवासियों से मार्मिक अपील
आईपीएल 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को पांच विकेट से हराया
'पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा', केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में बड़ा फैसला
Daily Horoscope