बेंगलुरु। कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार के एक मंत्री, कांग्रेस
सांसद और एक रिसॉर्ट पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग ने जिस
ईगजटन रिसॉर्ट पर छापा मारा है, वहां गुजरात कांग्रेस के 40 से ज्यादा
विधायक ठहरे हुए है। आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव में किसी तरह की फूट
से डरकर कांग्रेस ने अपने विधायकों को इस रिसॉर्ट पर रखा है। कांग्रेस ने
इस ऐक्शन को बदले की कार्रवाई कहा है। हालांकि, बीजेपी ने कहा है कि अगर
ईगलटन रिसॉर्ट प्रबंधन ने कुछ गलत किया है तो कार्रवाई में कुछ भी गलत नहीं
है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार मंत्री डीके शिवकुमार,
सांसद डीके सुरेश और कांग्रेस एमएलसी एस रवि के यहां छापा मारा है।
कांग्रेस आलाकमान के बेहद खास माने जाने वाले डीके शिवकुमार और डीके सुरेश
क्षेत्र में डीके ब्रदर्स के नाम से मशहूर हैं। इनकी सत्ता में खास रसूख है
और पार्टी के संकटमोचक भी माने जाते हैं। आयकर अधिकारी जांच के लिए ईगलटन रिसॉर्ट भी पहुंचे। यह रिजॉर्ट शहर से 60 किलोमीटर दूर बिदादी इंडस्ट्रियल
इलाके में है। इस रिजॉर्ट में कमरे का एक दिन का किराया दस हजार रुपये से
शुरू होता है। इस इलाके में कई मल्टीनैशनल कंपनियों के दफ्तर भी हैं।
सूत्रों के मुताबिक, डीके सुरेश ने रिसॉर्ट में विधायकों के लिए हर तरह की
सुविधाएं और अन्य जरूरतों के लिए अपने कजन और पार्टी एमएलसी एस रवि की मदद
ली थी।
अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली, जयपुर, गाजियाबाद, कश्मीर समेत कई जगह महसूस हुए भूकंप के झटके
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह की जारी की कुछ तस्वीरें..यहां देखे
Daily Horoscope