बेंगलुरू। पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश मर्डर केस की जांच में अब स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस कर्नाटक एसआईटी की मदर करेगी। एसआईटी की मदद के लिए स्कॉटलैंड पुलिस के 2 अधिकारी शुक्रवार को बेंगलुरू पहुंच चुके हैं। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक स्कॉटलैंड पुलिस हमलावरों के सुराग ढूंढने में एसआईटी की मदद करेगी। कर्नाटक एसआईटी ने स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस से इस मामले की जांच में मदद मांगी थी क्योंकि उसके पास सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हमलावरों की पहचान करने के लिए बेहतर साधन है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्कॉटलैंड पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियार का भी पता लगाएगी। एसआईटी इस मामले में नक्सल लिंक की भी जांच कर रही है क्योंकि गौरी लंकेश ने चिकमंगलूर पुलिस के सामने 4 नक्सलियों का सरेंडर कराने में मदद की थी।
आपको बता दें कि कर्नाटक सरकार पहले ही गौरी लंकेश के हत्यारों के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि पांच सितंबर की रात 55 साल की वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की बेंगलुरू स्थित उनके आवास के सामने को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
गौरी की हत्या में हम शामिल नहीं : सनातन संस्था
बिहार विधान परिषद में गुस्से में दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आखिर क्यों,यहां पढ़ें
कृषि कानूनों के खिलाफ महिलाओं ने एक दूसरे को मेहंदी लगाकर आंदोलन के प्रति दिखाई एकजुटता, देखें तस्वीरें
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने अपनी कुर्सी संभालने का मौका दिया एक महिला कांस्टेबल को, देखें तस्वीरें