• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कर्नाटक : कांग्रेस-जेडीएस विधायकों का बहुमत टेस्ट, होटलों में किया बंद

cong, jd(s) not taking any chance, keep mlas corralled, legislators cant go home till floor test, start grumblin - Bengaluru News in Hindi

बेंगलुरु। कर्नाटक में बहुमत साबित करने से पहले कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन फूंक-फूंककर कदम रख रहा है। बी. एस. येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार गिरने के बाद राज्यपाल ने एचडी कुमारस्वामी को सरकार बनाने का न्योता दिया है। अब कांग्रेस और जेडीएस दोनों का ही बहुमत साबित करने तक अपने विधायकों पर पैनी नजर है। दोनों ही दलों ने अपने-अपने विधायकों और निर्दलीय एमएलए को होटलों में बंद कर रखा है और उन्हें अपने घर तक जाने की इजाजत नहीं है।

दरअसल, बुधवार को सीएम पद की शपथ के अगले दिन कुमारस्वामी को बहुमत साबित करना है। हालांकि कुमारस्वामी ने जीत का दावा किया है, लेकिन वह भी जीत से पहले कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते हैं। कांग्रेस अपने सभी 78 विधायकों को घर तक नहीं जाने दे रही है और उन्हें होटल हिल्टन में रखा गया है। रविवार को जेडीएस के भी विधायक भी इसी होटल में शिफ्ट किए गए हैं।


विधायकों को होटल में रुकने को कहा गया
कुछ विधायक अपने क्षेत्र में जाना चाहते थे, लेकिन विधायकों को होटल में ही रुकने को कहा गया है। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष जी परमेश्वरा ने कहा, फ्लोर टेस्ट होने तक हमारे सभी विधायक होटल में रुके रहेंगे। सोमवार को हम विधायकों के साथ एक और बैठक करने वाले हैं। सीएम बनने जा रहे कुमारस्वामी ने अपने विधायकों के राज्य की सत्ता में आने के महत्व के बारे में भी बताया है। उन्होंने कथित तौर पर विधायकों से कहा कि यहां सवाल पार्टी के अस्तित्व का है और आप सभी मेरे तथा मेरे पिता एचडी देवगौड़ा के कैबिनेट गठन के निर्णय को स्वीकार करें।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने की विधायकों से बात
उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया, मल्लिकार्जुन खडग़े, डीके शिवकुमार और केसी वेणुगोपाल ने विधायकों के साथ बात की है और उन्हें पार्टी के निर्णय का पालन करने का आग्रह किया है।

शिवकुमार ने विधायकों से कहा, सभी निर्णय 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए लिया जा रहा है और आप सभी को यह स्वीकार करना चाहिए। बीजेपी अभी भी हमारे विधायकों को अपने पाले में करने की कोशिश में लगी हुई है, इसलिए आप सतर्क रहें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-cong, jd(s) not taking any chance, keep mlas corralled, legislators cant go home till floor test, start grumblin
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: karnataka assembly election, bjp, karnataka congress, b s yediurappa, siddharamaiya, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bengaluru news, bengaluru news in hindi, real time bengaluru city news, real time news, bengaluru news khas khabar, bengaluru news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved