बेंगलुरु। महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ शुक्रवार को लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें उन पर 600 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह शिकायत वकील नटराज शर्मा ने दर्ज कराई है। शिकायत महिला एवं बाल कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव जे.सी. प्रकाश और विभाग के निदेशक के खिलाफ भी दर्ज की गई है।
आरोप है कि बच्चों को पोषक आहार उपलब्ध कराने की योजना में भ्रष्टाचार हुआ है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया, ''इस संबंध में उस कंपनी को टेंडर दिया गया है जो ब्लैकलिस्टेड है।''
शिकायत में कहा गया है कि ठेकेदारों द्वारा उपलब्ध कराए गए भोजन में कोई गुणवत्ता नहीं थी और उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि भोजन की आपूर्ति स्थानीय संगठनों द्वारा की जानी चाहिए। लेकिन, आदेश का उल्लंघन करते हुए ब्लैक लिस्टेड कंपनी को ठेका दे दिया गया।
--आईएएनएस
सब चाहते हैं इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करना, नीतीश कुमार की भी यही इच्छा थी - राशिद अल्वी
अपहरण कर वसूले 8 लाख रुपये, कॉमेडियन सुनील पाल ने दर्ज कराई FIR
भाजपा जिन मुद्दों को अनदेखा करती है, उन्हें संसद में उठाएंगी प्रियंका गांधी : रॉबर्ट वाड्रा
Daily Horoscope