बेंगलुरु। जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को देर रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही हिरासत में ले लिया। उन पर कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने, ध्रमकाने का आरोप है। जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी के म्यूनिख से बेंगलुरु रात साढ़े बारह बजे के बाद बेंगलुरु पहुंचे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एयरपोर्ट पर बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के आरोपों की एसआईटी द्वारा जांच की जा सकती है। यह जांच उनके घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत पर की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एयरपोर्ट पर तैनात एसआईटी अधिकारियों को आदेश दिया गया था कि वे प्रज्वल रेवन्ना को पहुंचते ही गिरफ्तार कर लें।
पुलिस के मुताबिक उन्हें प्रज्वल रेवन्ना के बेंगलुरु लौटने की जानकारी मिलने के बाद गृहमंत्रालय ने गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है। प्रज्वल रेवन्ना को एयरपोर्ट पर ही हिरासत में लिया गया।
जेडी-एस सांसद कर्नाटक में मतदान के दिन 26 अप्रैल को देश से बाहर चले गए थे। उनके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी किया गया है। इसके अलावा सांसद के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था।
लेबनान में पेजर के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट, 9 मौतें, 300 घायल : हिजबुल्लाह के जनाजे में भी हुआ धमाका
'वन नेशन-वन इलेक्शन' को कांग्रेस नेताओं ने बताया शिगूफा, कहा- व्यवहारिक नहीं
पवन खेड़ा ने राहुल गांधी को मिल रही धमकियों पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी पर उठाए सवाल
Daily Horoscope