बीदर । भाजपा विधायक शैलेंद्र बेल्डेल ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को दोषी ठहराया। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के लिए जवाबदेही और पर्याप्त मुआवजे की मांग की।
बेंगलुरु में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक शैलेंद्र बेल्डेल ने राज्य सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को सीधे तौर पर जिम्मेदारी लेनी चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शैलेंद्र बेल्डेल ने बीदर में संवाददाताओं से कहा, “कर्नाटक के इतिहास में पहली बार, इस तरह की घटना के लिए एक कमिश्नर को निलंबित किया गया है। जब दूसरे लोग आंसू बहाते हैं, तो वे इसे मगरमच्छ के आंसू कहते हैं, अगर वे अब रोते हैं तो क्या होगा? उन्हें लगता है कि आंसू सब कुछ हल कर सकते हैं। लेकिन, जनता इस त्रासदी को माफ नहीं करेगी।”
इसके साथ ही शैलेंद्र बेल्डेल ने आरोप लगाया है कि सीएम और डीसीएम के बीच चल रहे 'क्रेडिट युद्ध' ने गृह मंत्री को असहाय बना दिया है।
पर्याप्त मुआवजे की मांग करते हुए शैलेंद्र बेल्डेल ने हर एक मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपए दिए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा, "मैं सभी आईपीएल खिलाड़ियों से भी अपील करता हूं कि वे आगे आएं और मृतकों के परिवारों को वित्तीय मदद दें।"
इससे पहले सोमवार को यादगीर तालुक के शिवालिंगा के परिवार को जिला प्रभारी मंत्री शरणबसप्पा दर्शनपुरा ने डीसी ऑफिस बुलाकर 25 लाख रुपए के मुआवजे का चेक थमाया।
17 साल के शिवालिंगा हादसे के वक्त एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मौजूद थे। भगदड़ के दौरान इस युवा फैन की मौत हो गई। परिवार ने कहा है कि उनके बेटे की मौत की भरपाई पैसों से नहीं की जा सकती है। शरणबसप्पा दर्शनपुरा ने शिवालिंगा के भाई को ग्रुप 'डी' की नौकरी देने का वादा किया है।
--आईएएनएस
साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडोलाइड्स ने पीएम मोदी को दिखाया निकोसिया शहर, प्रधानमंत्री ने जताया आभार
भाजपा कार्यकर्ताओं के डीएनए में परिश्रम और जनता की सेवा : राजनाथ सिंह
'बिना पैसे और साधनों के हमला नहीं हो सकता', एफएटीएफ ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
Daily Horoscope