• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बेंगलुरु भगदड़ मामला : रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

Bangalore stampede case: Royal Challengers Sports Private Limited knocks door of High Court - Bengaluru News in Hindi

बेंगलुरु । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के आईपीएल 2025 खिताब जीतने के बाद जश्न के दौरान मची भगदड़ के बाद आरसीबी समेत चार पार्टियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके खिलाफ अब आरसीएसपीएल ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (आरसीएसपीएल) आरसीबी आईपीएल टीम का मैनेजमेंट देखती है। आरसीएसपीएल और इसके सीओओ राजेश वी मेनन ने अपने खिलाफ एफआईआर के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कर्नाटक हाई कोर्ट में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए याचिका दायर की है।
उल्लेखनीय है कि आरसीबी ने तीन जून को आईपीएल खिताब अपने नाम किया। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को शिकस्त देकर अपना पहला टाइटल जीता, जिसके अगले दिन जश्न समारोह रखा गया। इस जश्न समारोह के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हुई। इनके अलावा कुछ अन्य घायल भी हुए थे।
इस भगदड़ के लिए जवाबदेही तय करने के क्रम में राज्य सरकार ने कई आला पुलिस अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया था। वहीं, आरसीबी समेत चार पार्टियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इसके अलावा कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने नैतिक जिम्मेदारी के तहत अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिन अधिकारियों ने केएससीए अध्यक्ष रघुराम भट को अपना इस्तीफा सौंपा, उनमें सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम का नाम शामिल है।
शुक्रवार को केएससीए को भेजे गए पत्र में शंकर और जयराम ने लिखा, "पिछले दो दिनों में हुई अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में हमारी भूमिका बहुत सीमित थी, लेकिन नैतिक जिम्मेदारी के चलते हम यह बताना चाहते हैं कि हमने केएससीए के सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।"
इस घटना में यादगीर तालुक के होनागेरा गांव निवासी शिवलिंगा (17) ने भी अपनी जान गंवाई थी। सोमवार को शिवलिंगा के परिवार को डीसी ऑफिस में बुलाकर मुआवजा दिया गया है। जिला प्रभारी मंत्री शरणबसप्पा दर्शनपुरा ने शिवलिंगा के परिवार को 25 लाख का चेक सौंपने के साथ उनके दूसरे बेटे को डी ग्रुप की नौकरी देने का वादा किया है। नौकरी देने के लिए दर्शनपुरा ने डीसी सुशीला को निर्देश दिए हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bangalore stampede case: Royal Challengers Sports Private Limited knocks door of High Court
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bangalore stampede case, royal challengers sports private limited, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bengaluru news, bengaluru news in hindi, real time bengaluru city news, real time news, bengaluru news khas khabar, bengaluru news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved