बेंगलुरु। एमेजन इंडिया ने शनिवार को ग्रेट इंडिया फेस्टिवल-दिवाली स्पेशल सेल की घोषणा की, जिसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, कैमरा, बड़े उपकरणों, रसोई उत्पादों सहित और कई भी चीजों पर ऑफर्स और बेहतरीन सौदों की पेशकश की जाएगी। इस स्पेशल सेल की शुरुआत 21 अक्टूबर को मध्यरात्रि से होगी और सेल 25 अक्टूबर की रात के 11.59 तक चलेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एमेजन प्राइम के सदस्य इन लुभावने ऑफरों का लाभ 20 अक्टूबर को दोपहर बारह बजे से ही उठा पाएंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस सेल के दौरान यूजर्स एप्पल, शाओमी, वनप्लस, सैमसंग, विवो, हॉनर और भी कई ब्रांड्स पर सौदों का लाभ उठा सकते हैं, जिनमें वनप्लस 7टी, सैमसंग एम30 और विवो यू10 शामिल है।
उपकरणों और टेलीविजन पर नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफरों और फ्री इंस्टॉलेशन व डिलीवरी सहित 60 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
उपभोक्ताओं को डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स, बजाज फिनसर्व कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई से कई प्रकार के वित्त विकल्प मिलेंगे व एमेजन पे और आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पर असीमित रिवॉर्ड प्वॉइंट्स भी मिलेंगे।
इसके साथ ही एलजी (43) 4के स्मार्ट टीवी, व्हर्लपूल कन्वर्टिबल डबल डोर रेफ्रिजेटर, सैमसंग फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन और हाल ही में लॉन्च हुए सैन्यो कैजेन एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी सहित कई और टॉप प्रोडक्ट्स पर भी ऑफर्स होंगे।
--आईएएनएस
अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर विपक्ष का विरोध, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
मोहन भागवत ने दो प्रमुख किलों के मॉडलों का किया उद्घाटन
टीडीपी ने केंद्रीय बजट पर विरोधाभासी रुख के लिए वाईएसआरसीपी नेताओं का मजाक उड़ाया
Daily Horoscope