बेंगलुरु। बेंगलुरु पुलिस ने घोड़ों की दौड़ पर अवैध सट्टेबाजी के रैकेट चलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से पांच मोबाइल फोन और 5.05 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी बेंगलुरु रेस क्लब के पास एक लॉज में रहते थे और वहीं से अपने सट्टे के रैकेट को संचालित करते थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने आरोपी की पहचान एस. मिथु मादी (33) वी. रघु (47) और के शिवाराजू (30) के रूप में हुई, ये सभी बेंगलुरु के निवासी हैं।
पुलिस ने कहा कि तीनों बेंगलुरु रेस कोर्स के पास सूबेदार चतरम रोड में स्थित एक लॉज में पकड़े गए, जहां वे सट्टा लगा रहे थे।
सीसीबी ने एक विशेष सूचना के आधार पर अपना ग्राहक वहां सट्टा लगाने को भेजा।
पुलिस ने कहा, "जब उस ग्राहक ने सट्टा लगा लिया, तब उसने पुलिस को संकेत दिया। इसके बाद पुलिस ने उस जगह पर छापा मारा और तीन लोगों को पांच मोबाइल फोन के साथ रंगे हाथ पकड़ा।"
पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। (आईएएनएस)
आजमगढ़: बाप बेटे की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
घर बैठे लाखों कमाने का झांसा देकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 6.80 लाख रुपए ठगे
मध्य प्रदेश : बुरहानपुर में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, 16 देसी पिस्टल बरामद
Daily Horoscope