चिक्कबल्लापुर (कर्नाटक)। कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में एक स्थानीय व्यापारी ने एक 40 वर्षीय महिला भिखारी के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले के सिलसिले में स्थानीय व्यापारी अब्दुल्ला को हिरासत में ले लिया है। घटना नगर निगम के मछली और मीट बेचने वाले आउटलेट के परिसर में हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरोपी अब्दुल्ला परिसर में चलती गाड़ी में दालचीनी और लौंग बेचता था। रात में उसी परिसर में सोने वाली भिखारी महिला पर उसकी नजर थी।
गुरुवार की तड़के जब वह सो रही थी, तब अब्दुल्ला ने महिला से जबरदस्ती की थी। पुलिस के अनुसार पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की और उसके साथ दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म के बाद अत्यधिक खून बहने से पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें दुर्भाग्यपूर्ण महिला के साथ क्रूर बलात्कार और हत्या को स्पष्ट रूप से दिखाया गया है। (आईएएनएस)
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
गुरुग्राम में सुरक्षा गार्ड की हत्या
जमशेदपुर में अपहरण के बाद युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
Daily Horoscope