बेंगलुरु। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh ) ने आज बेंगलुरु में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में सवार होकर उड़ान भरी। ये देश के पहले रक्षा मंत्री हैं जो स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी हैं। राजनाथ सिंह करीब आधे घंटे तेजस विमान में ही रहकर वापस लौट आए । 3 साल पहले ही तेजस को वायु सेना में शामिल किया गया था। अब तेजस का अपग्रेड वर्जन भी आने वाला है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तेजस में उड़ान भरना बेहद शानदार अनुभव रहा। इसके लिए उन्होंने HAL, DRDO और दूसरे एजेसियों को बधाई दी। रक्षा मंत्री ने कहा कि अब हम ऐसे स्तर पर पहुंच गए हैं जहां से हम इसे दुनिया भर में निर्यात भी कर सकते हैं।
आपको बताते जाए कि तेजस हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (HAL) ने तैयार किया है। 83 तेजस विमानों के लिए एचएएल को करीब 45 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे।
आपको बताते जाए कि 3 साल पहले ही तेजस को वायु सेना में शामिल किया गया था। अब तेजस का अपग्रेड वर्जन भी आने वाला है। तेजस ने अपनी पहली उड़ान 4 जनवरी 2001 को भरी थी। यह एक स्वदेशी मल्टीरोल फाइटर जेट है।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
अन्य राज्य भी अलग-अलग नामों से चलाते हैं केंद्र की योजनाएं : तृणमूल
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope