रांची। 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश में अंतिम चरण एवं राज्य के चौथे चरण में 1 जून को राजमहल दुमका और गोड़ा लोकसभा में मतदान हो रहा है। झारखंड की उप राजधानी दुमका इस बार हॉट सीट के रूप में देखी जा रही है। क्योंकि यहां पर झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर आई एनडीए प्रत्याशी सीता सोरेन का मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी नलिन सोरेन के साथ है।
यह चुनावी मुकाबला बेहद खास और दिलचस्प इसलिए है क्योंकि सीता सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा शिबू सोरेन की बड़ी पुत्रवधू है और झारखंड मुक्ति मोर्चा से नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है।
दुमका लोकसभा हॉट सीट के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है और मतदाता काफी उत्साह पूर्ण होकर मतदान कर रहे हैं। लगभग सभी मतदान केंद्र में लाइन लगी हुई है एवं काफी संयमित होकर बुजुर्ग महिला पुरुष और युवक युवती मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
झारखंड के 3 लोकसभा सीट (दुमका, गोड्डा और राजमहल) में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। आज संथाल के इन तीनों सीटों के मतदाता चुनाव में खड़े 52 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे।
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग ने हर बूथ की कंट्रोल रूम से वेब कास्टिंग के जरिए मॉनिटरिंग की व्यवस्था की है। प्रत्येक बूथ पर भीतर और बाहर एक-एक कैमरे लगाए गए हैं।
बारिश की आशंका के बीच मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हर संभव व्यवस्था की गयी है। वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को भी मतदान केंद्र तक लाने की व्यवस्था बनायी गयी है। हर बूथ पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। चुनाव वाले क्षेत्र से जुड़े बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमा सील कर दी गयी है।
पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ, पीएम मोदी को फिर बताया अच्छा मित्र
पीएम मोदी से मिले पैरालंपिक खिलाड़ी, 2028 में 40 से अधिक पदकों की जताई उम्मीद
यूपी विधानसभा उपचुनाव : सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के जिलों में किया बदलाव
Daily Horoscope