• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड के तीन जिलों को 2,460 करोड़ की राजमार्ग योजनाओं की दी सौगात

Union Minister Nitin Gadkari gifted highway projects worth Rs 2,460 crore to three districts of Jharkhand - Ranchi News in Hindi

गढ़वा । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को झारखंड के गढ़वा, पलामू और गुमला जिले को 2,460 करोड़ रुपए की लागत वाली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने गढ़वा जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एनएचएआई की ओर से पलामू के शंखा से गढ़वा के खजूरी तक 1,129 करोड़ की लागत से बनाई गई फोरलेन सड़क आम जनता को समर्पित की। इसके अलावा छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा से गुमला शहर के बीच 32 किलोमीटर लंबी 1,330 करोड़ की लागत से बनने वाली फोर लेन सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि झारखंड की समृद्धि और तरक्की की परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार कभी पैसे की कमी नहीं होने देगी।
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार सड़कों के विकास के लिए जितनी भी परियोजनाओं के प्रस्ताव लाएगी, उन्हें मंजूरी देने में देर नहीं होगी।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, चतरा के सांसद कालीचरण सिंह और गढ़वा के विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी की मांग पर तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं को स्वीकृत करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इन जनप्रतिनिधियों की मांग पर झारखंड के गढ़वा से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर तक 400 करोड़ और बिहार के औरंगाबाद से झारखंड के डालटनगंज के बीच 670 करोड़ की लागत वाली फोर लेन सड़क को आज ही मंजूरी दी जा रही है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका इतिहास है कि वे ऐसी एक भी घोषणा नहीं करते, जो पूरी न हो सके। देश-राज्य की तरक्की में सड़कों के महत्व को रेखांकित करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि उन्होंने अपने मंत्रालय में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के उस कथन को मोटे अक्षरों में अंकित करवा रखा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘हमारे देश की सड़कें अच्छी हैं तो इसकी वजह यह नहीं कि अमेरिका अमीर है, बल्कि अमेरिका इसलिए अमीर है क्योंकि इस देश की सड़कें अच्छी हैं।’
उन्होंने राज्य सरकार को सुझाव दिया कि एनएचएआई की ओर से फोर लोन सड़कों के निर्माण के क्रम में निकाली गई मिट्टी की मदद से विभिन्न इलाकों में तालाबों का निर्माण कराएं। इससे झारखंड का जलस्तर बढ़ेगा और किसान समृद्ध होंगे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Union Minister Nitin Gadkari gifted highway projects worth Rs 2,460 crore to three districts of Jharkhand
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jharkhand, union minister nitin gadkari, nitin gadkari, highway projects, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ranchi news, ranchi news in hindi, real time ranchi city news, real time news, ranchi news khas khabar, ranchi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved