रांची। पुलिस ने बेड़ो थाना क्षेत्र से किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने हथियार भी जब्त किया है। पूछताछ के बाद गुरुवार को दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में बेड़ो थाना क्षेत्र के चीनिया टोली जहानाबाज गांव का राम उरांव और बेड़ो के ही रोगाडीह पतराटोली का रहने वाला धीरज उरांव उर्फ रवि उरांव शामिल है। इनके पास है एक मेड इन यूएसए लिखा हुआ एक पिस्टल, एक लकड़ी का कवर लगा हुआ, पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ो थाना अंतर्गत जहानाबाज के चीनियाटोली में राम उरांव नामक अपराधकर्मी तीन पिस्टल के साथ हथियार लहराते हुए घूम रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
इस सूचना पर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने राम उरांव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उसके निशानदेही पर उसके एक अन्य सहयोगी धीरज उरांव को भी पुलिस ने धर दबोचा। पूछाताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे लोग हथियार का भय दिखाकर लोगों से पैसे की छिनतई और लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे. एसएसपी ने बताया कि राम उरांव पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope