रांची। झारखंड के गुमला जिले में रविवार देर शाम हुए भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए है, जिन्हें उपचार के लिए रांची के राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा घने कोहरे के चलते कम दृश्यता की वजह से हुआ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हादसा नेशनल हाइवे 43 पर ट्रक और ऑटोरिक्शा की भिड़ंत से हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक सडक़ दुर्घटना में मारे गए 12 लोग एक ही परिवार के है। हादसा उस वक्त हुआ जब तीन पहिया वाहन से 16 लोग एक समारोह से लौट रहे थे। तभी एक ट्रक ने वाहन में टक्कर मार दी और 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अवैध रूप से बालू ले जा रहा ट्रक चालक फरार हो गया।
इस भीषण हादसे पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने दुख व्यक्त किया है। दास ने कहा, गुमला के भरनो में हुई सडक़ दुर्घटना से मर्माहत हूं। दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के त्वरित इलाज के लिए प्रशासन को निर्देश दिया गया है।
क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिली बड़ी राहत, चार्ज शीट में नहीं है नाम, एनसीबी को नहीं मिले कोई सबूत
आय से अधिक संपत्ति का मामला : हरियाणा के पूर्व सीएम चौटाला को 4 साल की सजा, 50 लाख रुपये का जुर्माना
वीवीएसएस ने ज्ञानवापी मामले से जुड़ी फोटो और वीडियो सामग्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
Daily Horoscope