रांची। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि महागठबंधन में नीतीश कुमार आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। यहां पर तेजप्रताप अपने पिता लालू यादव से मिलने पहुंचे थे। इस मौक पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजप्रताप ने यह बात कही। यादव ने कहा कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद यह साबित हो गया है कि जनता ने भाजपा को नकार दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तेज प्रताप ने कहा कि कोई भी पार्टी जो धर्मनिरपेक्ष हो, उसका महागठबंधन में स्वागत रहेगा। इस अवसर पर यादव ने कहा कि वे मानसिक तनाव से नहीं गुजर रहे हैं। उन्होंने खुद को कृष्ण और अपने भाई तेजस्वी को अर्जुन करार दिया है। इसके साथ ही यादव ने कहा कि नीतीश कुमार भी महागठबंधन में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।
आईबी की रिपोर्ट पर गौतम अडानी को मिली जेड कैटेगरी सुरक्षा
झारखंड में सरकार गिराने को गड्ढा खोद रही थी भाजपा, बिहार में खुद गिर गयी - भूपेश बघेल
बंगाल का शिक्षक भर्ती घोटाला - सीबीआई ने आयोग के 2 पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope