रांची। राजधानी के समाहरणालय स्थित सभागार में रांची जिला अंतर्गत मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए एक अहम बैठक की गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर रांची एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची की अध्यक्षता में ड्रग्स के विरुद्ध बड़ा कैंपेन चलाकर छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को जागरूक करने और मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव बताने के उद्देश्य से रणनीति तैयार की गई।
पुलिस अधीक्षक (शहर) रांची ने बैठक में कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को राज्य सरकार से रांची जिला को नशा मुक्त करने के लिए जो गाइड लाइन प्राप्त हुए है उसके अनुसार रांची जिला को नशा मुक्त करने के लिए क्या-क्या रणनीति बनायी जा सकती है। इसको लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। हमारी रणनीति के तहत रांची जिला के स्कूल/कॉलेज/बड़े शैक्षणिक संस्थान (सरकारी और निजी) के प्रिंसिपल को इस अभियान में जोड़ने का काम किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक में कहा कि छात्र, छात्राओं, युवाओं में ड्रग्स एक बड़ा जंजाल है, जो युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। यह युवाओं को इमोशनली, सोशली, इकोनॉमिकली कैंसर की तरह बर्बाद कर रहा है। इसको लेकर सभी स्टेक होल्डर को शामिल करते हुए एक बड़ा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नशा के दुष्प्रभाव के बारे में विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। एजेंसी
राज्यसभा में सीट नंबर 222 से मिली 500 रुपये के नोटों की गड्डी, सदन में हंगामा
हमें इजरायल की तरह आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेना होगा : गिरिराज सिंह
पीएम मोदी तीन दिवसीय ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ का करेंगे उद्घाटन, पूर्वोत्तर भारत के सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक
Daily Horoscope