• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झारखंड में लोगों को नहीं मिला योजनाओं का लाभ, सिर्फ फीता काटती रही सरकार - अन्नपूर्णा देवी

People did not get the benefit of schemes in Jharkhand the government only kept cutting the ribbon - Annapurna Devi - Ranchi News in Hindi

रांची। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड की हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। झारखंड में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उनका कहना है कि शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा जैसे नेताओं के झारखंड का प्रभारी बनने से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पार्टी की ओर से चुनाव के तहत केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रभारी हैं और सह प्रभारी के रूप में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के आने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और दोगुनी ताकत व उत्साह के साथ विधानसभा चुनाव के काम में लोग लगे हैं। शिवराज सिंह चौहान का मुख्यमंत्री के तौर पर काफी अनुभव है और वे संगठन के कार्य में काफी दक्ष हैं, तो निश्चित तौर पर उनके अनुभव का लाभ झारखंडवासियों को मिलेगा। आने वाले समय में निश्चित तौर पर झारखंड में हमारी सरकार बनेगी।

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड में वर्तमान सरकार ने राज्य को बहुत पीछे ले जाने का काम किया। जो भी वादा किया था, उसके मुताबिक एक भी काम नहीं हुआ और आज भ्रष्टाचार पर राज्य चल रहा है। भारत सरकार द्वारा बहुत महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी नल जल योजना का लाभ भी यहां लोगों को नहीं मिला है। आजादी के 75 साल बीतने के बाद भी ऐसे बहुत से गांव हैं, जहां पीने के लिए पानी नहीं है। इसलिए, हर परिवार को शुद्ध जल, नल के माध्यम से देने की इतनी महत्वपूर्ण योजना को भी लोगों तक नहीं पहुंचाया गया है। ये योजना एक-एक व्यक्ति के हित और स्वास्थ्य के लिए थी। ये भी भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई है। पूरे राज्य के अंदर जहां इस योजना की शुरुआत हुई, वहां इन लोगों ने सिर्फ फीता काटने का काम किया है, लेकिन कहीं इस योजना से पानी नहीं मिला। इस योजना को लूटने का काम हेमंत सरकार ने किया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-People did not get the benefit of schemes in Jharkhand the government only kept cutting the ribbon - Annapurna Devi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: benefit of schemes, jharkhand, government, kept cutting ribbon, annapurna devi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ranchi news, ranchi news in hindi, real time ranchi city news, real time news, ranchi news khas khabar, ranchi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved