• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झारखंड में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नक्सलियों की साजिश नाकाम, जमीन के नीचे छिपाए पांच केन बम बरामद

Naxalites conspiracy to target security forces in Jharkhand failed, five can bombs hidden under the ground recovered - Ranchi News in Hindi

रांची । झारखंड के गुमला जिले में सुरक्षा बलों और पुलिस को निशाना बनाने की नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है। पुलिस ने हरिणाखांड़ जंगल के रास्ते में जमीन के नीचे लगाए गए पांच केन बम बरामद किए हैं। सभी बम दो-दो किलोग्राम की क्षमता वाले थे। बताया गया कि गुमला जिले के पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने जंगलवर्ती इलाके में सुरक्षाबलों के गश्त के दौरान उन्हें विस्फोट के जरिए उड़ाने की योजना बनाई है। इस सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) ने सतर्कता के साथ सर्च ऑपरेशन चलाकर जमीन के नीचे लगाए गए पांच बम बरामद किए। इन्हें झारखंड जगुआर बटालियन के बम डिस्पोजल एंड डिफ्यूजिंग स्क्वॉड ने बुधवार को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। इसके पहले, लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को मंगलवार को तब एक बड़ी सफलता मिली, जब एक मुठभेड़ के बाद हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने बताया कि जंगल में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो जंगल में छिपे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा लेकर फायरिंग की तो नक्सली भाग खड़े हुए।
इसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान एक अमेरिकन राइफल, दो अन्य बंदूकें, 96 कारतूस, नक्सलियों की वर्दी, पर्चा सहित कई अन्य सामान बरामद किए गए। इसके बाद दो नक्सलियों बन्दुआ हेरहंज निवासी अजय गंझू और मनिका निवासी उपेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने कहा कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुछ नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Naxalites conspiracy to target security forces in Jharkhand failed, five can bombs hidden under the ground recovered
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jharkhand, bomb, naxalites, security forces, jharkhand, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ranchi news, ranchi news in hindi, real time ranchi city news, real time news, ranchi news khas khabar, ranchi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved