• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

साहिबगंज में अधेड़ महिला और उसके दो युवा पुत्रों की हत्या, विरोध में सड़क जाम

Murder of middle-aged woman and her two young sons in Sahibganj, road jam in protest - Ranchi News in Hindi

साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में एक अधेड़ महिला और उसके दो युवा पुत्रों की हत्या कर दी गयी। तीनों की लाशें बुधवार को मदनशाही गांव में एक साथ एक ईंट भट्ठे से बरामद की गयी हैं। हत्या की खबर फैलते ही इलाके के लोग उत्तेजित हो गये और साहिबगंज-राजमहल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।


बताया गया कि मदनशाही के ग्रामीणों ने बुधवार सुबह कदरूद्दीन उर्फ झगरू की पत्नी 55 वर्षीय शकीला खातून और उसके दो जवान बेटों -- 28 वर्षीय गुलशेख एवं 26 वर्षीय अली शेख के शव एक ईंट भट्ठे के पास पड़ा देखा। परिवार के लोग ईंट भट्ठा खुद चलाते थे। मंगलवार की देर रात बारिश होने लगी तो कच्ची ईंटों को ढंकने के लिए तीनों भट्ठे पर गये थे, लेकिन इसके बाद सुबह तक नहीं लौटे। परिजनों को भी तीनों की मौत की जानकारी सुबह हुई। उनका आरोप है कि उनकी हत्या गला दबाकर की गयी है।

इलाके में जैसे ही ट्रिपल मर्डर की खबर फैली, बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और तीनों के शवों के साथ साहिबगंज-राजमहल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है। तीन घंटे से भी ज्यादा वक्त से लोगों ने सड़क जाम कर रखा है। वे हत्या के आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है। साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा के मुताबिक जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के बड़ा मदनशाही से एक ही परिवार के तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं। मामले की तफ्तीश चल रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Murder of middle-aged woman and her two young sons in Sahibganj, road jam in protest
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sahibganj, middle-aged woman, two young sons killed, road jam in protest, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ranchi news, ranchi news in hindi, real time ranchi city news, real time news, ranchi news khas khabar, ranchi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved