• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महुआ माजी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, लोकतंत्र और विपक्ष की उपेक्षा का लगाया आरोप

Mahua Maji targeted the BJP government, accused it of neglecting democracy and the opposition - Ranchi News in Hindi

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ माजी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सरकार विपक्ष को साथ लेकर नहीं चल रही, जिससे देश का विकास प्रभावित हो रहा है।
महुआ माजी ने कहा कि सभी चाहते हैं कि भारत विश्व में ऊंचा स्थान हासिल करे, लेकिन भाजपा सरकार विपक्ष की राय को दबाती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि संसद में सही ढंग से बहस नहीं होती और विपक्षी सांसदों को बोलने से रोका जाता है।

उन्होंने फॉरेस्ट कंजर्वेशन बिल का उदाहरण देते हुए कहा कि इसे बिना बहस के पारित कर दिया गया। इसी तरह, तीन कृषि कानूनों को भी बिना चर्चा के लाया गया, जिसके खिलाफ बड़ा आंदोलन हुआ और कई किसानों की जान गई। बाद में सरकार को इन्हें वापस लेना पड़ा।

वक्फ बोर्ड बिल को भी जल्दबाजी में पास करने का आरोप लगाते हुए माजी ने कहा कि क्षेत्रीय दलों और छोटे राज्यों की सरकारों को परेशान करने की कोशिश हो रही है।

उन्होंने विधायकों की खरीद-फरोख्त को लोकतंत्र की हत्या बताया और कहा कि भाजपा इसमें बड़ी भूमिका निभा रही है।

माजी ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को पार्टी में शामिल कर मंत्री बनाया जाता है और उनके खिलाफ मामले खत्म करने की कोशिश होती है।

महुआ माजी ने कहा कि भाजपा ने 11 साल पहले 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ।

उन्होंने महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “हर दिन महिलाओं के खिलाफ घटनाएं हो रही हैं, जो नहीं होना चाहिए।”

निर्भया कांड के बाद बने निर्भया फंड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हर साल 1,000 करोड़ रुपये जमा होते हैं। लेकिन, पीड़ित तक इसका लाभ नहीं पहुंच रहा। पीड़िताएं सामाजिक बहिष्कार का शिकार हो रही हैं और सरकार इस पर नाकाम रही है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दावा करते हैं कि भारत विश्व गुरु बन रहा है, लेकिन संकट के समय अंतरराष्ट्रीय समर्थन की कमी चिंता का विषय है। विपक्ष की मांग है कि इस मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।

महुआ माजी ने कहा कि कई मोर्चों पर नाकाम रही भाजपा सरकार को अपनी उपलब्धियां गिनाने का कोई हक नहीं है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mahua Maji targeted the BJP government, accused it of neglecting democracy and the opposition
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ranchi, jharkhand mukti morcha, mp mahua maji, bjp\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ranchi news, ranchi news in hindi, real time ranchi city news, real time news, ranchi news khas khabar, ranchi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved