रांची। भीषण गर्मी के बीच सातवें और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि 1 जून को झारखंड के गोड्डा, राजमहल और दुमका लोकसभा सीट के लिए आगामी 1 जून को मतदान सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि सातवें चरण के चुनाव को लेकर कल 30 मई को शाम 5 बजे चुनावी प्रचार का शोर थम जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राजमहल लोकसभा संसदीय क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। जबकि गोड्डा और दुमका लोकसभा संसदीय क्षेत्र में महिलाओं की अपेक्षा पुरूष मतदाताओं की संख्या अधिक है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्र पर पर्याप्त व्यवस्था रहेगी।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope