रांची। झारखंड विधानसभा में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के वायरल वीडियो को लेकर हंगामा हुआ। इस वायरल वीडियो में वह कथित तौर पर रिश्वत मांगते दिखाई दे रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) व विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने मंगलवार को सदन के शुरू होते ही यह मुद्दा उठाया और मामले में जांच और चंद्रवंशी के इस्तीफे की मांग की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
झामुमो विधायक विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समक्ष गए और नारेबाजी की।
चंद्रवंशी ने कहा, "अगर रिश्वत के आरोप साबित हो गए तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।"
सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक राधा कृष्ण किशोर ने स्वास्थ्य मंत्री का बचाव किया और विपक्षी विधायकों द्वारा लगाए जा रहे रिश्वत के आरोपों पर साक्ष्य की मांग की।
भाजपा विधायकों ने भी सोरेन द्वारा कथित रूप से भूमि अधिनियम के उल्लंघन के मुद्दे को उठाया।
इस पर सोरेन ने जवाब दिया, "भूमि अधिनियम के उल्लंघन से जुड़ी रिपोर्ट को पटल पर रखिए।"
विपक्षी सदस्यों ने राज्य में सूखे, मॉब लिंचिंग व अन्य मुद्दों को भी उठाया।
--आईएएनएस
साबरमती TO नैनी जेल : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची, काफीला नैनी जेल से 50 किमी दूर
अदाणी मामले की जांच से डरी सरकार, राहुल के सवालों का जवाब नहीं: खड़गे
राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंची...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope