• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिबू सोरेन लगातार 10वीं बार बने जेएमएम के अध्यक्ष, पुत्र हेमंत सोरेन बने कार्यकारी अध्यक्ष

Jharkhand Mukti Morcha appointed Shibu Soren as the President of JMM for the 10th consecutive time and his son Hemant Soren as the Working President. - Ranchi News in Hindi

रांची। झारखंड में गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने लगातार दसवीं बार शिबू सोरेन उर्फ गुरुजी को पार्टी का अध्यक्ष और उनके पुत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कार्यकारी अध्यक्ष चुन लिया है। रांची के हरमू स्थित सोहराय भवन में शनिवार को पार्टी के 12वें केंद्रीय महाधिवेशन में यह सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ। हेमंत सोरेन लगातार तीसरी बार पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये हैं। पार्टी की नयी केंद्रीय कमिटी बनाने का अधिकार शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन को दिया गया। तीन साल बाद हुए महाधिवेशन में झारखंड के अलावा कई अन्य राज्यों से भी करीब 700 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना 1972 में हुई थी और पार्टी का पहला महाधिवेशन 1983 में धनबाद में आयोजित हुआ था। शिबू सोरेन पहली बार 1991 में पार्टी के अध्यक्ष चुने गये थे और तब से लेकर वे लगातार इस पद पर निर्विरोध चुने जाते रहे। शनिवार को दसवीं बार अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का जन्म आंदोलन की बदौलत हुआ है। राज्य में अब उन लोगों की सरकार है, जिन्होंने आंदोलन कर अलग राज्य बनाया। इस राज्य को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब हमारी है। सरकार को गांवों के विकास की योजनाएं गांव के लोगों से पूछकर बनानी चाहिए।

इस मौके पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पार्टी ने लंबे संघर्ष के बाद राज्य में सरकार बनायी है, लेकिन सत्ता हमारी आखिरी मंजिल नहीं है। हम झारखंड को बदलने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले विरोधी हमारे बारे में दुष्प्रचार करते थे कि आदिवासी-मूलवासी भला क्या सरकार चलायेंगे, ये लोग तो दारू-हड़िया पीकर मस्त रहते हैं, लेकिन दो वर्षों के कार्यकाल में ही हमने दिखा दिया कि झारखंड के गरीबों, मजदूरों, शोषितों और किसानों के हक में सरकार को कैसे काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास हमारे खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है। हम लोगों के घर तक पहुंचकर उनके अधिकार देने की पहल कर रहे हैं। लोगों को समस्याओं के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, बल्कि हमारी सरकार खुद गांवों-पंचायतों और मुहल्लों में जाकर उनकी समस्याओं को दूर कर रहे हैं। हमने ऐसी कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारा है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। हम न तो कभी रुकने वाले हैं, न झुकने वाले हैं और न ही थकने वाले हैं।

महाधिवेशन में पार्टी के सभी सांसद-विधायक और झारखंड सरकार में शामिल झामुमो के सभी मंत्री उपस्थित रहे। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jharkhand Mukti Morcha appointed Shibu Soren as the President of JMM for the 10th consecutive time and his son Hemant Soren as the Working President.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jharkhand mukti morcha appointed shibu soren as the president of jmm for the 10th consecutive time, hemant soren as the working president, hemant soren, shibu soren, jharkhand mukti morcha, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ranchi news, ranchi news in hindi, real time ranchi city news, real time news, ranchi news khas khabar, ranchi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved