रांची। चारा घोटाले में सजायफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को रांची हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को खराब स्वास्थ्य की वजह से हाई कोर्ट ने 6 सप्ताह यानि की 42 दिनों की जमानत दे दी है। यह जमानत उन्हें उनकी बीमारियों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मिली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि इससे पहले लालू यादव को अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिनों दिनों (10 मई -13 मई) का पैरोल जेल प्रशासन की तरफ से मिला था जिसके बाद वो गुरुवार की शाम को रांची के रिम्स अस्पताल से पटना पहुंचे थे।
गौरतलब है कि जेल प्रशासन ने लालू को बेटे की शादी के लिए तीन दिनों की सशर्त पैरोल मंजूरी दी थी। इसके तहत वे अपनी पार्टी के नेताओं, मीडिया कर्मियों से मुलाकात और बातचीत नहीं करने की शर्त थी। इस दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि से दूर रहने को कहा गया था। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि उन पर कैमरे से हर समय नजर रखी जाएगी।
दस लाख रोजगार और टीका-शिखा पर आमने-सामने गिरिराज सिंह और तेजस्वी यादव
12 अगस्त की रात 8 बजे तक होगा जेईई एडवांस परीक्षा के लिए पंजीकरण
हाथियों की संख्या में इजाफा पर पीएम मोदी ने जताई खुशी
Daily Horoscope