• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झारखंड ATS का छह राज्यों में छापा, नक्सलियों-अपराधियों को हथियारों की सप्लाई करने वाले नौ गिरफ्तार

Jharkhand ATS raided in six states, nine arrested for supplying weapons to Naxalites-criminals - Ranchi News in Hindi

रांची । देश भर में उग्रवादी संगठनों और बड़े अपराधियों को बंदूक और गोलियां सप्लाई करने वालों की पहुंच देश के अर्धसैनिक बलों के भीतर तक है। झारखंड पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड द्वारा देश के छह राज्यों में की गयी छापामारी के दौरान इसका खुलासा हुआ है। एटीएस की इस कार्रवाई में एक दर्जन से भी ज्यादा ठिकानों पर छापे मारकर आर्म्स सप्लाई चेन से जुड़े नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 9 हजार राउंड से ज्यादा कारतूस, 14 पिस्टल, 21 मैगजीन, डेटोनेटर्स सहित कई अन्य सामान बरामद किये गये हैं।

पुलिस के आईजी अभियान अमोल विणुकांत होमकर ने गुरुवार को रांची के धुर्वा स्थित एटीएस हेडक्वार्टर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में कहा कि हथियार सप्लायर्स के चेन को तोड़ने की दिशा में झारखंड एटीएस की यह अब तक की सबसे बड़ी सफलता है। बताया गया कि इस पूरे गिरोह का एक बड़ा किंगपिन अरुण कुमार सिंह है, जो बीएसएफ से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर यह काम कर रहा था। वह बिहार के सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गांव का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कुल 909 चक्र कारतूस की बरामदगी की है। एटीएस टीम ने उससे मिले सुराग के आधार पर पंजाब के फिरोजपुर स्थित बीएसएफ की 116 नंबर बटालियन के एक जवान कार्तिक उरांव को गिरफ्तार किया। वह झारखंड के सरायकेला-खरसावां का रहने वाला है। बीएसएफ के अधिकारियों के सहयोग से की गयी छापामारी में कैंप से कुल 8304 कारतूस, खाली खोखा, डेटोनेटर, मैगजीन तथा अन्य सामग्री जब्त की गयी।

एटीएस के एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि हमारी अलग-अलग टीमों ने बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। हथियार सप्लायरों के इस चेन में सबसे पहले कश्मीर के पुलवामा स्थित सीआरपीएफ बटालियन का एक भगोड़ा अविनाश कुमार शर्मा को पिछले 13 नवंबर को पकड़ा गया था। वह बिहार के गया जिला अंतर्गत इमामगंज थाने के रानीगंज का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर गिरोह से जुड़े ऋषि कुमार को पटना एवं पंकज कुमार सिंह को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया गया था। इन्हीं तीनों से मिली सूचनाओं के आधार पर अलग-अलग टीमें गठित कर देश के छह राज्यों में छापेमारियां की गयीं। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित बुलढाना में की गयी छापामारी में 14 पिस्टल, 21 मैगजीन बरामद किये गये और यहां तीन लोग गिरफ्तार किये गये।

बताया गया कि हथियार सप्लायरों का यह चेन पूरे देश भर में उग्रवादियों और संगठित गिरोहों को हथियार मुहैया कराता है। ये लोग ऑर्डिनेंस फैक्टरी से हथियार मंगाते थे। इस गिरोह का संपर्क देश के अलग-अलग राज्यों में चलायी जा रही हथियार फैक्टरियों से भी है। इनसे मिले लिंक्स के आधार पर देश की दूसरी सुरक्षा एजेंसियां कई ठिकानों पर छापामारी कर रही हैं। इस पूरे अभियान का नेतृत्व एएसपी कपिल चौधरी कर रहे थे। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jharkhand ATS raided in six states, nine arrested for supplying weapons to Naxalites-criminals
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jharkhand ats raided in six states, nine arrested for supplying weapons to naxalites-criminals, jharkhand, ats, raid, arrest, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ranchi news, ranchi news in hindi, real time ranchi city news, real time news, ranchi news khas khabar, ranchi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved