• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक का दिखेगा 'शक्ति प्रदर्शन'

India Block will see show of strength in Hemant Soren swearing-in ceremony - Ranchi News in Hindi

रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 28 नवंबर को होने वाला शपथ ग्रहण समारोह इंडिया ब्लॉक के शक्ति प्रदर्शन का मंच बनेगा। समारोह में गठबंधन के ज्यादातर शीर्ष नेताओं ने अपनी उपस्थिति की रजामंदी दे दी है। अतिथियों की सूची आधिकारिक तौर पर जारी की गई है। इसके अनुसार, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी (शरतचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मेघालय के मुख्यमंत्री कोराड कोंगकल संगमा, पंजाब के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, शिव सेना (उद्धव) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदय स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके. शिवकुमार, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बिहार के सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव और आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह समारोह में मौजूद रहेंगे। संभावना व्यक्त की जा रही है कि सीएम हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस और राजद के एक-एक मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा, जहां भव्य सजावट की जा रही है। इस दौरान पूरे राज्य से करीब 50 हजार लोगों के जुटने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सोरेन ने इसके पहले 29 दिसंबर, 2019 को भी इसी मैदान में सीएम के रूप में शपथ ली थी।
राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। समारोह स्थल पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। रांची के उपायुक्त वरुण रंजन और एसएसपी चंदन सिन्हा ने बुधवार को मोरहाबादी मैदान में होने वाले समारोह में प्रशासनिक व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्त अफसरों और कर्मियों को ब्रीफ करते हुए उन्हें अतिथियों के प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India Block will see show of strength in Hemant Soren swearing-in ceremony
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india block, hemant soren, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ranchi news, ranchi news in hindi, real time ranchi city news, real time news, ranchi news khas khabar, ranchi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved