स्थानीय पुलिस अंसारी जैसे आरोपियों के मामलों में ज्यादा कुछ नहीं कर
सकती है। उनके खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशनों में कोई मामला दर्ज नहीं है।
साइबर सेल के अधिकारी ने बताया कि वे दूसरे राज्य के लोगों के साथ धोखाधड़ी
करते हैं। अधिकारी के मुताबिक, ‘जब हमने अंसारी को उठाया, तो हमें पता चला
कि इस इलाके के करीब सारे घरों में साइबर अपराधी हैं।’ अंसारी ने खुलासा
किया है कि इस रैकेट का मास्टरमाइंड झारखंड का ही टीकू मंडल है। वह 14
लोगों के एक गैंग का बॉस है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि किसी को नहीं पता
कि वह कहां रहता है। वह हफ्ते में एक बार केवल पैसे लेने के लिए अपने गैंग
के सदस्यों से मिलता है, फिर गायब हो जाता है। अधिकारी ने बताया कि उसकी
धरपकड़ के लिए वे झारखंड में एक बड़े अभियान की तैयारी कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी
शाहबाद डेयरी मर्डर : पुलिस ने बरामद किया छह इंच लंबा चाकू
जब-जब सेनाएं कमजोर हुई हैं, तब तब आक्रांताओं ने भारत को नुकसान पहुंचाया : रक्षा मंत्री
पहलवानों के मुद्दे से विदेशों में भारत की छवि हुई खराब : अखिलेश
Daily Horoscope