• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झारखंड में पीएम मोदी ने 'रोटी, बेटी, माटी' का दिया नारा, कहा- जेएमएम को सत्ता से बेदखल करेगा यह चुनाव

In Jharkhand, PM Modi gave the slogan of Roti, Beti, Mati, said- this election will oust JMM from power - Ranchi News in Hindi

रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गढ़वा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर आदिवासी राज्य के विकास को बाधित करने का आरोप लगाया।
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आगामी चुनाव झामुमो सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे और भाजपा प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और वालंटियर से बूथ स्तर तक पार्टी को सशक्त बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने और विधानसभा चुनावों में भाजपा को विजयी बनाने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरे राज्य में एक नारा गूंज रहा है- रोटी, बेटी और माटी की पुकार। अगले दो दशकों को राज्य के साथ-साथ देश के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

झारखंड के विकास के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने झारखंड को तेजी से विकास की राह पर लाने और यहां के लोगों की समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए अलग राज्य की नींव रखी। उन्होंने आगे कहा कि यह हेमंत सरकार है जो विकास की राह में बाधाएं डाल रही है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के लिए भाजपा के संकल्प पत्र की भी प्रशंसा की और कहा कि महिला निवासियों का कल्याण और सुरक्षा पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पीएम मोदी ने झारखंड के लिए भाजपा की प्रस्तावित योजनाओं जैसे गोगो दीदी योजना (महिलाओं के लिए 2100 रुपये मासिक) और 500 रुपये में गैस सिलेंडर के बारे में बात करते हुए कहा कि यह केंद्र की प्रमुख उज्ज्वला योजना की तरह ही राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाएंगे।

उन्होंने इंडी गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों को भी निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने उन पर झूठे वादों के साथ लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अपनी गारंटी पूरी करने का ट्रैक रिकॉर्ड है, जबकि झामुमो, कांग्रेस और अन्य झूठे लोगों का एक समूह हैं जो झूठे वादों के साथ लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष ढेरों योजनाओं की घोषणा कर सकता है, लेकिन भाजपा सरकार की ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की बराबरी नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के लोगों को छठ की शुभकामनाएं भी दीं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In Jharkhand, PM Modi gave the slogan of Roti, Beti, Mati, said- this election will oust JMM from power
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jharkhand, pm modi, narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ranchi news, ranchi news in hindi, real time ranchi city news, real time news, ranchi news khas khabar, ranchi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved