• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग से फर्जीवाड़ा किया, तत्काल कार्रवाई हो : संजय सेठ

Hemant Soren committed fraud with the Election Commission, immediate action should be taken: Sanjay Seth - Ranchi News in Hindi

रांची। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्र में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि 2019 में सोरेन ने चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल हलफनामे में अपनी उम्र 42 वर्ष बताई थी और पांच साल बाद 2024 में उन्होंने खुद को 49 वर्ष का बताया है। यह सीधे तौर पर चुनाव आयोग के साथ फ्रॉड है। शुक्रवार को रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सेठ ने कहा कि इंडी गठबंधन के अंदर आंखों में धूल झोंकने वाले एक से बढ़कर एक ‘जादूगर’ मौजूद हैं। एक जादूगर वह हैं, जो कभी आलू से सोना बनाने का दावा करते हैं तो कभी जलेबी की फैक्ट्री लगाने की बात करते हैं। दूसरे जादूगर झारखंड में हैं, जो अपनी उम्र पांच साल में सात साल बढ़ा लेते हैं। यह तो सरासर ठगी है।
उन्होंने कहा कि हर किसी को ठगना सोरेन जैसे नेताओं की आदत है। इन्होंने राज्य के युवाओं को पांच लाख नौकरी देने, महिलाओं को चूल्हा खर्च के नाम पर हर महीने दो हजार देने, लड़कियों की शादी में सोने का सिक्का देने की बात कर जनता को ठगा है। सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन की कसम खाकर कहा था कि अगर पांच लाख युवाओं को नौकरी नहीं दी तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उनसे पूछना चाहिए कि उन कसमों-वादों का क्या हुआ?
संजय सेठ ने दावा किया कि इस चुनाव में राज्य की जनता पीएम मोदी की विकास यात्रा और उनके संकल्पों पर भरोसा कर राज्य में एनडीए की सरकार बनाएगी। पूरे राज्य में भाजपा के प्रति जन-जन में गजब का उत्साह दिख रहा है। राज्य की मौजूदा झूठी-फरेबी सरकार का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इन्हें समझ में आ गया है कि इनकी सत्ता जाने वाली है और फ्रस्ट्रेशन में इनके लोग राज्य के व्यापारियों से लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं तक को धमकाने में जुटे हैं। भाजपा के नेता-कार्यकर्ता इससे घबराने वाले नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि वह रांची के सांसद होने की हैसियत से यह दावा कर रहे हैं, इस संसदीय सीट की सभी छह सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hemant Soren committed fraud with the Election Commission, immediate action should be taken: Sanjay Seth
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ranchi, union minister of state for defence, mp sanjay seth, jharkhand, chief minister hemant soren\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ranchi news, ranchi news in hindi, real time ranchi city news, real time news, ranchi news khas khabar, ranchi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved