रांची। चर्चित चारा घोटाले में सीबीआई के विशेष कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार लाया गया। यहां लालू कैदी नंबर 3351 बने हैं। जेल में लालू की रात बैचेनी भरी रही। लालू जेल में रातभर करवटें बदलते जनर आएं। लालू को खाने में पांच रोटियां, एक कटोरी अरहर की दाल और बंदगोभी की सब्जी दी गई। रविवार सुबह उन्होंने न्यूज पेपर भी पढ़ा। वहीं, आरजेडी समर्थकों का जेल के बाहर जमावड़ा लगा हुआ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वीआईपी कैदियों की इस सेल में झरिया के विधायक संजीव सिंह, खिजरी के पूर्व विधायक सावना लकड़ा, पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर व पूर्व विधायक कमल किशोर भगत पहले से बंद हैं। अब सेंट्रल जेल में अपर डिवीजन सेल में लालू यादव के साथ दो अन्य वीआइपी बंदी भी पहुंच गए हैं। चारा घोटाले में लालू के साथ-साथ दोषी पाए गए बिहार विधानसभा की लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा व पूर्व विधायक डॉ. रवींद्र कुमार राणा को भी अपर डिवीजन सेल का ही कमरा मिला है।
राहुल गाँधी ने फेसबुक पोस्ट में साधा नरेन्द्र मोदी पर निशाना, चीन को लेकर चुप्पी क्यों?
जुलाई में कम हुई खुदरा महंगाई दर, 6.71 प्रतिशत रही
जॉनसन एंड जॉनसन: 2023 से बंद होगा बेबी टैल्कम पाउडर बिकना
Daily Horoscope