रांची, । इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने
खनन उत्पादों के कारोबार से जुड़ी एक कंपनी के अग्रिती मिनरल्स प्राइवेट
लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 22 हजार मीट्रिक टन कोयले के
स्टॉक का पता लगाया है। जांच के दौरान यह पता चला है कि यह कोयला राज्य के
दो पावर प्लांटों को सप्लाई किया जाना था, लेकिन इसे कंपनी ने अवैध तरीके
से डंप कर रखा था। यह कोयला रामगढ़ जिले के कुजू नामक स्थान पर कंपनी के
ठिकानों पर जमा करके रखा गया था।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से कराए गए मूल्यांकन में पाया गया है कि
कंपनी के ठिकानों पर अवैध तरीके से डंप करके रखे गए कोयले का मूल्य 23.75
करोड़ रुपये है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बीते 20-21 मार्च को कंपनी के
रांची और कुजू स्थित ठिकानों पर सर्वे किया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सर्वे के दौरान यह
पाया गया कि कंपनी के ठिकानों पर उसके स्टॉक रजिस्टर में दर्ज ब्योरे की
तुलना में कोयले का भारी स्टॉक है। इस स्टॉक का मूल्यांकन भारत सरकार की
कंपनी सीएमपीडीआई के विशेषज्ञों से कराया गया। जांच में यह खुलासा हुआ कि
यह कोयला मैथन पावर लिमिटेड और कोडरमा थर्मल पावर लिमिटेड को सप्लाई किया
जाना था, लेकिन कंपनी ने इसे डंप कर दिया। माना जा रहा है कि इस कोयले को
अवैध तरीके से बाजार में ऊंची कीमतों पर खपाया जाना था। कंपनी का संचालन
करने वाले कारोबारी ने साढ़े चार करोड़ की अघोषित आमदनी होने की बात भी
स्वीकार की है। उन्होंने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को डेढ़ करोड़ का टैक्स
अदा करने पर सहमति भी जताई है।
--आईएएनएस
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope