• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तीन साल पूरे होने पर सीएम हेमंत सोरेन विभिन्न योजनाओं में 1200 करोड़ करेंगे ट्रांसफर

CM Hemant Soren will transfer 1200 crores in various schemes on completion of three years - Ranchi News in Hindi

रांची। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार आगामी 29 दिसंबर को अपने तीन साल पूरे कर लेगी। इस मौके पर सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत 40 लाख से भी ज्यादा लोगों के बैंक खातों में 1200 करोड़ रुपए से अधिक की राशि डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेगी। झारखंड सरकार के मंत्रालय में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद यह राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। राज्य सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि राज्य के लगभग 10 लाख किसानों के बैंक अकाउंट में सूखा राहत की राशि डाली जाएगी।
बता दें कि सरकार ने पूर्व में ही सूखा प्रभावित प्रत्येक किसान को 3500 रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की है। इसके तहत 25 दिसंबर तक किसानों से आवेदन मांगे गए थे।
इसके अलावा 25 लाख छात्र-छात्राओं के खाते में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति और 5.60 लाख बच्चियों के लिए सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत राशि ट्रांसफर की जाएगी। प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को 1500, कक्षा 6 से आठ तक के छात्र-छात्राओं को 2500 और कक्षा नौ एवं दस के विद्यार्थियों को 4500 रुपए की राशि दी जाएगी।
राशि ट्रांसफर करने के लिए सभी तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं। इसके अलावा इस दिन मुख्यमंत्री कई मॉडल स्कूलों के भवनों का उद्घाटन करेंगे। वे स्पोर्ट्स इंटीग्रेटेड पोर्टल भी लांच करेंगे।
बता दें कि सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ने खतियानी जोहार यात्रा शुरू की है। इसके तहत विभिन्न जिलों में जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं। इस यात्रा का पहला चरण पूरा हो चुका है। दूसरे चरण की शुरूआत जनवरी में होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CM Hemant Soren will transfer 1200 crores in various schemes on completion of three years
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hemant soren government, three years, more than 40 lakhs, 1200 crores in accounts, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ranchi news, ranchi news in hindi, real time ranchi city news, real time news, ranchi news khas khabar, ranchi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved