• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जमशेदपुर की कॉलोनी में क्रिकेट खेलने वाले बच्चों ने लकड़बग्घे को पीट-पीटकर मार डाला

Children playing cricket in Jamshedpur colony killed and beaten - Ranchi News in Hindi

जमशेदपुर/ रांची। जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र इलाके में घुस आये एक लकड़बग्घे (हाइना) को लड़कों ने सोमवार को क्रिकेट बैट, विकेट और पत्थरों से पीट-पीटकर मार डाला। इस लकड़बग्घे की वजह से शहर के खड़ंगाझार, मनीफीट और बिरसानगर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से दहशत की स्थिति बनी हुई थी।वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) ममता प्रियदर्शी ने माना है कि मारा गया जानवर लकड़बग्घा ही है।

इलाके में लकड़बग्घे की चहलकदमी की वजह से दहशत में रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन इसी बीच उसके साथ एक दूसरे लकड़बग्घा के होने की भी खबर फैल रही है। वन विभाग के अफसरइसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन लोग आशंकित हैं।

मारा गया लकड़बग्घा धारीदार प्रजाति का है। यह बेहद हिंसक स्वभाव का होता है। बताया गया कि यह सोमवार सुबह एएमल कॉलोनी की झाड़ियों में छिपा था। उस वक्त लड़के वहां क्रिकेट खेलने खेल रहे थे। पहले तो उन्होंने लकड़बग्घे को देख खतरनाक कुत्ता समझा, फिर थोड़ी देर बाद वे समझ गये कि यह कुत्ता नहीं, लकड़बग्घा है। उसके बाद सभी एकजुट होकर बैट-विकेट के साथ डंडा लेकर झाड़ियों की ओर लकड़बग्घा भागने लगा। लड़कों ने दौड़ाना शुरू किया। लकड़बग्घे ने बर्मा स्टेशन पुराने पुल से छलांग लगाई और इसकेबाद लड़कों के समूह ने उसे क्रिकेट बैट, विकेट और पत्थरों से उसे पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद बच्चे उसके गले में रस्सी बांधकर बस्ती तक खींच लाये। इसकी खबर इलाके में फैली तो बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

जमशेदपुर शहर के टेल्को थाना अंतर्गत खड़ंगाझार, मनीफीट, बिरसानगर समेत आस-पास के क्षेत्रों में लकड़बग्घे के खुलेआम घूमने की बात पिछले कई दिनों से लोग कर थे। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल था, लेकिनवन विभाग इसकी पुष्टि नहीं कर रहा था। अब बमार्माइंस में मारे गये जानवर के लकड़बग्घा होने की पुष्टि हुई है। विभाग ने लकड़बग्घे का शव का कब्जे में ले लिया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Children playing cricket in Jamshedpur colony killed and beaten
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jamshedpur, colony, children playing children, wood, peat-beaten, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ranchi news, ranchi news in hindi, real time ranchi city news, real time news, ranchi news khas khabar, ranchi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved