• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झारखंड में 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड, एक किलो सोना और 50 लाख बरामद

CBI raids 17 locations in Jharkhand, one kg gold and 50 lakhs recovered - Ranchi News in Hindi

रांची। झारखंड के साहिबगंज में 1,250 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के अवैध पत्थर उत्खनन से जुड़े मामले में सीबीआई ने मंगलवार को झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में 17 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान लगभग एक किलो सोने के जेवरात और 50 लाख रुपए बरामद किए गए।
सीबीआई की टीम ने झारखंड के साहिबगंज जिले में राजमहल उधवा के बड़े कारोबारी महताब आलम, मिर्जाचौकी के रंजन वर्मा, संजय जायसवाल, बड़हरवा के सुब्रतो पाल, भगवान भगत पत्थर व्यवसायी टिंकल भगत, अवध किशोर सिंह उर्फ पतरु सिंह, कृष्णा शाह और रांची में चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश के अलावा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां एक साथ दबिश दी।

इसके अलावा कोलकाता और पटना में भी इनसे संबंधित ठिकानों पर रेड डाली गई है। जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है, वे सभी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी बताए जाते हैं। पंकज मिश्र को अवैध खनन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने दो साल पहले गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल जमानत पर हैं।

विजय हांसदा नामक एक शख्स ने साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र एवं अन्य के संरक्षण में अवैध खनन का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दायर की थी। झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर इस मामले में 23 नवंबर, 2023 को सीबीआई ने मामला दर्ज किया था।

सीबीआई ने एफआईआर में बड़े मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल समेत कई लोगों को आरोपी बनाया है। एजेंसी इस मामले में पहले भी कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CBI raids 17 locations in Jharkhand, one kg gold and 50 lakhs recovered
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ranchi, jharkhand, cbi, raid, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ranchi news, ranchi news in hindi, real time ranchi city news, real time news, ranchi news khas khabar, ranchi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved