• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लालू को साढ़े तीन साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना, हाईकोर्ट से मिल सकती है बेल

cbi Court sentences Lalu Prasad Yadav to 3.5 years in prison in Fodder Scam - Ranchi News in Hindi

रांची। लालू यादव को 3.5 साल की सजा सुनााई गई है, साथ ही 5 लाख का जुुर्माना भी लालू पर लगाया गया है। वहीं इस मामले में लालू को जमानत भी नहीं मिलेगी। अगर लालू को जमानत चाहिए तो उन्हें हाईकोर्ट का रूख करना होगा। आपको बता दें कि ये सजा रांची की विशेष सीबीआई कोर्ट ने दी है। वहीं 4 अन्य को 7 साल की सजा और 10 लाख का जुर्माना लगाया है।


किस मामले में हुई लालू को सजा

यह मामला चाईबासा ट्रेजरी केस से जुड़ा है। जब पांच साल पहले संस्था के खाते में से अड़तालिस करोड़ रुपए की अवैध निकासी की गई थी। इसके अलावा एक और मामला देवघर के सरकारी कोषागार से जुड़ा है जिसमें फर्जी अलॉटमेंट के जरिए उनयासी लाख रुपए निकाले गए थे। इस मामले में लालू को पांच साल की सजा सुनाई गई थी। इसी के बाद उन्हें चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य भी करार दे दिया गया था।


चारा घोटाला

साल 1996 में वेस्ट सिंहभूमि(अब झारखंड में) जिले में छापेमारी के बाद बिहार पशुपालन विभाग में चारा घोटाला प्रकाश में आया था। इस मामले में दोषियों ने सरकारी खजाने को नौ सौ पचास करोड़ रुपए की चपत लगाई थी। मामले के उजागर होने के बाद लालू को जेल भी जाना पड़ा था और इसी केस के कारण उन्हें बिहार की जनता ने उन्हें और उनकी पार्टी को खारिज भी कर दिया था।


जज पर दबाव बनाने का प्रयास

सीबीआई जज शिवपाल सिंह ने गुरुवार को कहा कि उन्हें लालू यादव के कई समर्थकों के लगातार फोन कॉल्स आ रहे हैं। माना जा रहा है कि यह सब लालू के इशारे पर ही किया जा रहा है ताकि जज पर दबाव बनाया जा सके।


कुछ रोचक भी टिप्पणी भी हुई

वहीं इस मामले से जुड़े कई रोचक बातें भी समय-समय पर सामने आ रही है। शनिवार को इस केस की सुनवाई कर रहे जज ने लालू को लेकर टिप्पणी की। जज ने कहा कि लालू को काउ फार्मिंग का अनुभव है इसलिए उनके लिए ओपन जेल ठीक रहेगी।


दो दिन पूर्व भी रोचक मामला सामने आया था लालू ने जज से कहा था कि जेल में बहुत ठंड लगती है। इसके जवाब में जज ने कहा था कि जेल में तबला बजाओ, सर्दी भगाओ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-cbi Court sentences Lalu Prasad Yadav to 3.5 years in prison in Fodder Scam
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ranchi cbi court sentences, lalu prasad yadav to 35 years in prison, fodder scam, lalu yadav, chara ghotala case, rjd, cbi court, लालू यादव, चार घाटाला केस, आरजेडी, सीबीआई अदालत, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ranchi news, ranchi news in hindi, real time ranchi city news, real time news, ranchi news khas khabar, ranchi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved