• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रांची में शुरू हुई 'जीरो वेस्ट' मैरिज पार्टी की मुहिम, प्लास्टिक-थर्मोकोल से परहेज

Campaign for Zero Waste marriage party started in Ranchi, avoiding plastic-thermocol - Ranchi News in Hindi

रांची। रांची नगर निगम ने 'जीरो वेस्ट' थीम पर शादी की मुहिम शुरू की है। इस कड़ी में बीते बुधवार को शहर में पहली बार ऐसी शादी हुई, जिसमें प्लास्टिक-थर्मोकोल की किसी भी वस्तु का इस्तेमाल नहीं किया गया। शादी समारोह के मेहमानों के लिए बने भोजन का शत-प्रतिशत इस्तेमाल किया गया। शादी के बाद समारोह स्थल से कचरे को जैविक तरीके से खाद में बदल दिया गया। निगम ने तय किया है कि शहर के लोगों को इस थीम पर शादी समारोह के आयोजन के प्रति जागरूक किया जायेगा। बैंकर आशुतोष मिंज और दीपशिखा तिर्की की शादी के उपलक्ष्य में आयोजित शहर की यह पहली 'जीरो वेस्ट' पार्टी सैटेलाइट चौक स्थित एक बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुई।


रांची नगर निगम के सिटी मैनेजर्स की टीम ने इसके लिए वर-वधू दोनों के परिजनों से संपर्क साधा और इस बात के लिए राजी कराया कि पार्टी का आयोजन इस तरह हो कि पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे। दोनों पक्षों की सहमति के अनुसार पार्टी में मिट्टी और कागज के बने प्लेट, कटोरी और ग्लास का उपयोग किया गया। पार्टी में आये मेहमानों से गुजारिश की गयी कि वे प्लेट में उतना ही भोजन लें, जितना खा सकें। पार्टी में आये तमाम मेहमानों ने इस पहल की सराहना की। इसके बाद भी थोड़ा-बहुत भोजन बच गया तो उसे समारोह स्थल पर लगायी गयी वेस्ट कंपोस्टर मशीन में डालकर खाद में तब्दील कर दिया गया।


समारोह स्थल की सजावट में भी प्लास्टिक और थर्मोकोल से पूरी तरह परहेज रखा गया। आर्टिफिशियल फूलों की जगह असली फूल लगाये गये और पार्टी खत्म होने के बाद इन फूलों को भी कंपोस्टिंग मशीन में डालकर खाद बना दिया गया। दावा किया जा रहा है कि इस थीम मैरेज के आयोजन से लगभग पचास हजार रुपये की बचत भी हुई है।


रांची नगर निगम के आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा है कि इस तरह की शादियों और समारोहों के आयोजन के लिए अभियान चलाया जायेगा। सिटी मैनेजर्स की टीम लोगों से संपर्क साधेगी। उम्मीद की जा रही है कि आनेवाले दिनों में शहर में ऐसी और शादियां होंगी। इस अभियान का उद्देश्य यह है कि लोगों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जाये और शहर की बेहतर साफ-सफाई में मदद मिले। शादी के सीजन में शहर में कई बार सामान्य दिनों की तुलना में दोगुना कचरा निकलता है। जीरो वेस्ट शादी में पार्टी खत्म होने के बाद कम समय में सफाई हो जाती है और कचरे का समुचित रूप से तत्काल निपटारा भी हो जाता है।


--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Campaign for Zero Waste marriage party started in Ranchi, avoiding plastic-thermocol
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: started in ranchi, zero waste, marriage party campaign, avoiding plastic-thermocol, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ranchi news, ranchi news in hindi, real time ranchi city news, real time news, ranchi news khas khabar, ranchi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved