रांची। पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकियों को झारखंड के हजारीबाग और गोड्डा से गिरफ्तार किया है। इनके नाम आरिज हसनैन और मोहम्मद नसीम बताए गए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एटीएस को जानकारी मिली है कि ये दोनों इजराइल-हमास के बीच चल रही जंग में हमास को सपोर्ट करने के लिए देश छोड़ने की फिराक में थे। दोनों के आतंकी संगठन तालिबान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों से संपर्क के भी सबूत मिले हैं।
गिरफ्तार आतंकियों में मोहम्मद नसीम हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के महतो टोला का रहने वाला है। उसे हजारीबाग के शहरी इलाके से पकड़ा गया। मो. आरिज हसनैन गोड्डा जिले के रहमत नगर का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आतंकियों को झारखंड एटीएस के मुख्यालय लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस के तीन इनामी आतंकियों को गिरफ्तार किया था, उनमें दो झारखंड के रहने वाले हैं। इनमें शाहनवाज आलम एनआईए का मोस्ट वांटेड था और उस पर तीन लाख रुपए का इनाम घोषित था।
इन दिनों एनआईए उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। वह हजारीबाग शहर के पगमिल-पेलावल का रहने वाला है। दूसरा आतंकी रिजवान अशरफ झारखंड के गढ़वा का रहने वाला है। इसके पहले बीते 19 जुलाई को एनआईए ने झारखंड के लोहरदगा से आईएसआईएस के एक आतंकी फैजान को गिरफ्तार किया था।
--आईएएनएस
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
रूस ने भारत समेत कई देशों में धोखाधड़ी करने वाले अवैध कॉल सेंटर्स पर की छापेमारी
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope