रांची। सीआईडी की डीएसपी के गले से चैन छीनतई मामले में मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने आज रांची में बताया कि पिछले 25 जून को सीआईडी की डीएसपी के गले से बाइक सवार दो अपराधियों ने चेन छीनकर फरार हो गए थे।
उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एसआईटी का गठन किया गया था। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने और दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके द्वारा चोरी और छीनतई का सोना खरीदा जाता था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मामले में सोना खरीदने वाले दुकान का मालिक फिलहाल फरार है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेरी जानकारी के अनुसार दुकानदार द्वारा इस तरह के स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी पहले से की जा रही थी।
विद्युत ट्रांसफार्मरों से कॉपर वाइंडिंग, आयल व नट बोल्ट की चोरी की वारदातों का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
ज्वैलरी शोरूम में ध्यान भटका कर चोरी करने वाले गिरोह की चार महिला आरोपी गिरफ्तार
हाईवे पर फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट के मामले में तीन अभियुक्त बापर्दा गिरफ्तार
Daily Horoscope