नई दिल्ली। भाई का दोस्त भाई जैसा ही होता है यानी विपरित परिस्थतियों में कंधा से कंधा मिलकर खड़ा रहा है। लेकिन इस कलयुग में किसी पर भी विश्वास नहीं किया जा सकता है। झारखंड के चक्रधरपुर से एक घटना सामने आई है जो रिश्तों को शर्मासार करती है। यहां एक 20 वर्षीय छात्रा के साथ छह लोगों द्वारा गैंगरेप का सामने आया है। इस घिनौनी करतूत को अंजाम देने में छात्रा के भाई का दोस्त भी शामिल रहा। पुलिस ने सोमवार को बताया कि ओडिशा के राउरकेला में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा के साथ दो दिन तक बलात्कार किया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीडि़ता को जंगल में फेंक दिया। इस संबंध में राउरकेला के रेलवे पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस अब तक आरोपियों को पकडऩे में नाकाम रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस को पीडि़त छात्रा ने बताया कि वो राउरकेला के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करती है। उसे भाई का एक दोस्त अपहरण कर चक्रधरपुर के लोतापहाड़ ले गया। जहां उसके साथ एक घर में दो दिन तक कई लोगों ने बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी उसे नजदीक के एक जंगल में फेंक कर फरार हो गए।
मीडियाई रिपोर्ट के मुताबिक, राउरकेला के जीआरपी पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप स्वाइन ने बताया कि अभी तक किसी भी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पीडि़त छात्रा 30 दिसंबर को राउरकेला रेलवे स्टेशन पर झारसुगुड़ा जिले में अपने घर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी। वह अपने भाई के दोस्त से मिली जिसने उसे झारसुगुड़ा पहुचने के लिए एक ट्रेन में सवार होने की सलाह दी।
बैतूल में महिलाओं को देख कपड़े उतारने वाले को जलाने के मामले में 2 लोग हिरासत में
भंडारा में 35 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद आक्रोश
दिल्ली के स्पा में महिला से सामूहिक दुष्कर्म; 4 गिरफ्तार
Daily Horoscope