• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झारखंड बोर्ड ने जारी किया 12वीं क्लास का परिणाम, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियों ने लहराया परचम

Jharkhand Board released the result of 12th class, girls waved the flag in science and commerce stream - Ranchi News in Hindi

रांची । झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) की ओर से शनिवार को 12वीं क्लास का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिन विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी है वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है। झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में धनबाद जिले के गोविंदपुर की छात्रा अंकिता दत्ता को पहला स्थान मिला है। छात्रा ने 477 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में रश्मि कुमारी ने टॉप किया है। रश्मि को 476 अंक मिले हैं। झारखंड बोर्ड 12वीं के साइंस रिजल्ट में 80.53 फीसदी लड़कियां सफल हुईं हैं और साइंस में 78.43 फीसदी लड़के सफल हुए हैं। इस वर्ष कुल 98,634 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। जिनमें से 78,186 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। साइंस स्ट्रीम का कुल परिणाम 79.26 फीसदी रहा है जो पिछले वर्ष की तुलना में 7 फीसदी अधिक है।
इस परीक्षा परिणाम में फर्स्ट डिवीजन से 58,720 छात्र पास हुए हैं। सेकंड डिवीजन से 19,383 छात्र, थर्ड डिवीजन से 63 छात्र पास हुए हैं। 12वीं के परिणाम में लातेहार जिला ने परचम लहराया है। यहां का परिणाम 100 फीसदी रहा है। यहां भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का सफलता प्रतिशत 80.53 प्रतिशत है तो लड़कों का सफलता प्रतिशत 78.43 प्रतिशत है। वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में 22,066 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। प्रथम श्रेणी से 12,829, द्वितीय श्रेणी से 7,234, तृतीय श्रेणी 222 छात्र पास हुए।
झारखंड सरकार में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने 12वीं क्लास के परिणाम आने पर स्कूली छात्राओं को बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल का परिणाम अच्छा नहीं आया है, उस स्कूल पर शिक्षा विभाग विशेष तौर पर ध्यान देगा। जिससे आगामी स्कूली परीक्षाओं में स्कूल का प्रदर्शन बेहतर हो सके। उन्होंने इस बात पर संतुष्टि जाहिर की है कि पिछले वर्ष की तुलना में परिणाम बेहतर अच्छा आया है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करेंगे कि आने वाले समय में स्कूली परीक्षा परिणाम में और भी सुधार हो और ज्यादा संख्या में छात्र-छात्राएं अच्छे अंकों से पास हो और अपना भविष्य उज्जवल बनाएं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jharkhand Board released the result of 12th class, girls waved the flag in science and commerce stream
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jharkhand board, career news in hindi, ranchi news, ranchi news in hindi, real time ranchi city news, real time news, ranchi news khas khabar, ranchi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

करियर

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved