• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झारखंड बोर्ड इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 31 मई को जारी होगा

Jharkhand Board Inter Science and Commerce Result will be released on 31st May - Ranchi News in Hindi

रांची । झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की 12वीं विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम 31 मई, शनिवार को दिन 11.30 बजे जारी किया जाएगा। यह जानकारी काउंसिल के अध्यक्ष नटवा हांसदा ने दी। राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन रांची के नामकुम स्थित काउंसिल मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान परिणाम जारी करेंगे।
उन्होंने बताया कि कला संकाय का परीक्षाफल एक हफ्ते बाद जारी किए जाने की संभावना है। परिणाम जारी होने के एक घंटे बाद छात्र इसे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट जेएसी डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट इन और जेएसीरिजल्ट्स डॉट कॉम पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र डिजिलॉकर डॉट जीओवी डॉट इन पर भी अपना रिजल्ट हासिल कर सकते हैं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटर की परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की थी। इन परीक्षाओं में साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बताया गया कि वेबसाइट्स पर रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का विवरण डालते ही रिजल्ट का पेज खुल जाएगा। छात्र चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
परीक्षा परिणाम के मूल अंकपत्र जारी किए जाने तक इसके आधार पर छात्र आगे की कक्षाओं में दाखिले या किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
काउंसिल की ओर से बताया गया है कि डिजिलॉकर पर उपलब्ध रिजल्ट पाने के लिए छात्रों को पहले डिजिलॉकर डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर या इसका मोबाइल ऐप डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल और आधार नंबर की जरूरत होगी। इसके बाद छात्रों को इश्यूड डॉक्यूमेंट्स सेक्शन में जाकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल का विकल्प चुनना होगा। यहां रोल नंबर और पासिंग ईयर से संबंधित विवरण डालते ही स्क्रीन पर डिजिटल मार्क्सशीट उपलब्ध हो जाएगी।
इंटरनेट का नेटवर्क न उपलब्ध होने की स्थिति में छात्र एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट और अंकों की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए फॉर्मेट काउंसिल की ओर से शुक्रवार शाम या शनिवार सुबह जारी किया जाएगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jharkhand Board Inter Science and Commerce Result will be released on 31st May
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jharkhand board inter science and commerce, jharkhand board, career news in hindi, ranchi news, ranchi news in hindi, real time ranchi city news, real time news, ranchi news khas khabar, ranchi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

करियर

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved