रामगढ़ | झारखण्ड में रामगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने ममता देवी के पति बजरंग कुमार महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है। ममता देवी की विधानसभा की सदस्यता जाने के बाद रामगढ़ विधानसभा की ये सीट खाली हुई थी, जिस पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी और 2 मार्च को मतगणना होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे की सहमति के बाद पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति के इंचार्ज सह महासचिव मुकूल वासनिक ने शनिवार को जानकारी दी कि रामगढ़ सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी ने बजरंग कुमार महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी इस सीट को सहानुभूति वोट से पार लगाना चाहती है। दरअसल कांग्रेस की विधायक रही ममता देवी गोला गोलीकांड मामले में अपनी विधायकी खो बैठी थीं। इस मामले में ममता देवी को पांच साल की सजा हुई थी। कांग्रेस नेताओं ने उन्हें आंदोलनकारी करार दिया था। अब पार्टी ने उनके पति को उस सीट से उतारने का ऐलान कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर एनडीए ने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के रामगढ़ के पूर्व विधायक और वर्तमान में गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।(आईएएनएस)
कनाडा में भारतीय राजनयिक मिशनों के बाहर खालिस्तानी समर्थक विरोध-प्रदर्शन
पीएम मोदी ने रोजगार मेले के तहत 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए
26/11 मामला: मुंबई की अदालत आरोपी राणा के खिलाफ नए आरोपपत्र पर करेगी सुनवाई
Daily Horoscope