जमशेदपुर । जमशेदपुर के मानगो नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उन्हें बीते दो माह से सैलरी नहीं दी गई है। जिसके चलते उन्हें परिवार चलाना मुश्किल हो गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों ने कहा कि अगर उन्हें सैलरी नहीं मिलती है तो वह सफाई नहीं करेंगे।
इधर, सफाई कर्मियों के काम बंद करने से मानगो नगर निगम क्षेत्र में जगह-जगह कूड़ा फैल गया है।
ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही एक महिला ने कहा कि हमें समय पर पैसे नहीं मिलते, हम सफाई का काम काम कैसे करें। ठेकेदार से जब पैसे मांगते हैं तो वह हमें तारीख पर तारीख देता है। लेकिन कभी भी बताई गई तारीख पर पैसा नहीं मिलता। अगर सही समय पर पैसा मिलेगा तो हम काम करेंगे, अगर नहीं मिलेगा तो कैसे काम होगा।
दूसरी प्रदर्शनकारी ने कहा कि हमें दो माह से पैसा नहीं मिला है। हम लोगों को बस भरोसा दिया जाता है कि पैसा मिल जाएगा। हमारे साथ काम करने वाले लोग किराए पर रहते हैं। दो महीने से पैसे नहीं मिले हैं तो कर्जा लेना पड़ा है। परिवार तो चलाना है। अब कर्जदार घर पर दस्तक देने लगा है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हमें हर महीने की 10 तारीख तक पैसा मिल जाना चाहिए। तीसरे प्रदर्शनकारी ने कहा कि हमें दो माह से पैसा नहीं मिला है।
पैसा नहीं होने से घर में खाने के लिए अनाज नहीं है। बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया है। हम सफाई का काम कैसे करें। हमें पैसा नहीं मिलता है। ठेकेदार नया है, वह सिर्फ आश्वासन देता है। उन्होंने कहा कि अगर सैलरी मिल जाएगी तो हम काम पर लौट जाएंगे।
--आईएएनएस
केंद्रीय कैबिनेट ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से जुड़े विधेयक को दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में हो सकता है पेश
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश : मंदिर-मस्जिद विवादों पर अदालतें कोई आदेश न दें, सर्वे का आदेश भी न करें
संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा में युद्धविराम के लिए प्रस्ताव पारित, भारत ने किया समर्थन
Daily Horoscope