• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जमशेदपुर : मुख्य पायलट का शव नौसेना ने डैम से बाहर निकाला, विमान की तलाश जारी

Jamshedpur: Navy takes out the body of the main pilot from the dam, search for the plane continues - Jamshedpur News in Hindi

जमशेदपुर। जमशेदपुर से 20 अगस्त को लापता हुए प्रशिक्षण विमान के पायलट जीत शत्रु सिंह का शव भी मिल गया है। इंडियन नेवी की टीम ने करीब छह घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे उनका शव चांडिल डैम से बाहर निकाल लिया।
डैम में गिरकर क्रैश हुए एयरक्राफ्ट की तलाश जारी है। ट्रेनी पायलट शुभ्रोजीत दत्ता का शव गुरुवार सुबह ही निकाल लिया गया था। एयरक्राफ्ट अलकेमिस्ट एविएशन कंपनी का था, जो जमशेदपुर में पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चलाती है। इसने जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से 20 अगस्त को उड़ान भरी थी और करीब 20 मिनट बाद लापता हो गया था। उसका एटीसी से संपर्क पूरी तरह भंग हो गया था।

विमान को पटना निवासी कैप्टन जीत शत्रु आनंद उड़ा रहे थे। जबकि, उनके साथ जमशेदपुर निवासी ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता सवार थे। विमान ने दिन के करीब 11 बजे उड़ान भरी थी और करीब 20 मिनट बाद एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से उसका संपर्क पूरी तरह भंग हो गया था। हादसे की आशंका को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी।

मंगलवार दोपहर से ही विमान की लास्ट लोकेशन के आधार पर जमशेदपुर की दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी और आस-पास के इलाकों में तलाशी शुरू की गई। हेलीकॉप्टर से पूरा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस-प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने भी झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल की सीमा तक खाक छानी। इस बीच चांडिल डैम में प्यालीडीह नामक स्थान पर स्नान कर रहे दो ग्रामीणों तपन मांझी और रूसा मांझी ने तलाशी में जुटी पुलिस को बताया कि उन्होंने एक विमान को डैम में गिरते देखा था।

इनकी सूचनाओं के आधार पर बुधवार सुबह से एनडीआरएफ की टीम सर्च अभियान में जुटी थी। बाद में नौसेना की स्पेशल रेस्क्यू टीम बुलाई गई।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jamshedpur: Navy takes out the body of the main pilot from the dam, search for the plane continues
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jamshedpur, training aircraft, pilot, body, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jamshedpur news, jamshedpur news in hindi, real time jamshedpur city news, real time news, jamshedpur news khas khabar, jamshedpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved