धनबाद/गिरिडीह। झारखंड में नक्सिलयों ने रविवार देर रात हजारीबाग रोड स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक उडा दिया। रेलवे ट्रैक उडाने के कारण गया जंक्शन आने वाली कई ट्रेनें घंटो लेट रही। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा। हांलांकि रेलवे ट्रैक की मरम्मत कर ली गई है और सोमवार सुबह आठ बजे के बाद ट्रेनों का आवगमन शुरू हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद रेलवे डिवीजन के तहत चिचकी और कररबंद रेलवे स्टेशनों के बीच नक्सलियों ने ने रेलवे पटरी को उडा दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं नक्सलियों ने 29 मई की रात 12 बजे से बिहार-झारखंड बंद का आह्वान किया है। बंद के ऐलान के बाद गिरिडीह में नक्सलियों ने रविवार की रात 12 बजते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर कारमाबाद और चिचाकी स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर विस्फोट कर रेल पटरी उडा दी। साथ ही एक बोलेरो कार को भी आग के हवाले कर दिया।
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी..यहां देखे
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope