दुमका, । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर मंईयां सम्मान योजना के नाम पर बहन-बेटियों को ठगने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दुमका स्थित बासुकीनाथ धाम में रविवार को पूरे परिवार के साथ पूजा-अर्चना करने आए भाजपा नेता रघुवर दास ने कहा कि चुनाव के पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य की 18 से 50 साल की उम्र तक की महिलाओं को 2,500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद इस राशि के भुगतान के लिए तरह-तरह की शर्तें लगा दीं।
उन्होंने कहा कि दिसंबर में 57 लाख महिलाओं को 2,500 रुपए की राशि दी गई। अब ऐसी महिलाओं की संख्या घटा दी गई है। यह लाखों महिलाओं के साथ वादाखिलाफी है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झामुमो, राजद और कांग्रेस के गठबंधन की हेमंत सरकार-पार्ट वन में विकास का कोई काम नहीं हुआ, जबकि 2014 से 2019 तक भाजपा की डबल इंजन सरकार में साहिबगंज में गंगा नदी पर सेतु, नए एयरपोर्ट और देवघर में एम्स का निर्माण कराया गया।
उन्होंने हेमंत सरकार पर आदिवासियों को भी छलने का आरोप लगाया।
राज्य में विधि-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए रघुवर दास ने कहा कि हर रोज हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं घट रही हैं। पुलिस-प्रशासन फेल है। बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है। संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ का सिलसिला जारी है। आए रोज हो रही लव जिहाद की घटनाएं चिंता का विषय हैं। इन मामलों में सरकार की चुप्पी शर्मनाक है।
उन्होंने गिरिडीह के घोड़थम्भा में होली के दिन हिंसक झड़प की घटना के लिए भी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इससे पूर्व रघुवर दास ने देवघर स्थित वैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनकी पुत्रवधू जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू भी मौजूद रहीं। पूजा-अर्चना करने के बाद रघुवर दास ने समस्त झारखंडवासियों की खुशहाली के लिए भगवान भोलेनाथ की मंगल आरती भी की।
--आईएएनएस
पहलगाम आतंकी हमला - पीएम मोदी बोले, 'आतंकियों का एजेंडा सफल नहीं होगा'
पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता ऐसी चीज है जिससे अधिकांश नेता ईर्ष्या करेंगे - अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस
निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र चुनाव पर राहुल गांधी के एक-एक दावे का तथ्यों के साथ किया खंडन
Daily Horoscope