रांची । धनबाद के झरिया में
अपराधियों ने शुक्रवार को टायर शोरूम के मालिक रंजीत साव की गोली मारकर
हत्या कर दी। बाइक पर सवार होकर पहुंचे अपराधियों ने शो रूम मालिक रंजीत
साव को तीन गोलियां मारी और भाग निकले। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से झरिया
शहर में दहशत फैल गई।
रंजीत साव झरिया के कुल्ही इलाके में एमआरएफ टायर की एजेंसी चलाते थे। वह
झरिया थाना क्षेत्र के भागा के रहने वाले थे। वह हमेशा की तरह अपनी दुकान
में बैठे थे। तीन नकाबपोश अपराधी वहां पहुंचे और अचानक फायरिंग करने लगे।
गोली लगने के बाद वह देर तक वहीं पड़े रहे। अपराधियों के भागने के बाद
उन्हें धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो
गई। अपराधियों ने दुकानदार के यहां साफ-सफाई कर रही दाई के साथ भी
धक्कामुक्की की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटनास्थल पर तीन खोखे
मिले हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना के बाद स्थानीय
लोगों में आक्रोश है। खबर फैलते ही दुकान के सामने स्थानीय लोगों की भीड़
लग गई। झरिया के पुलिस इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा ने कहा है कि इस मामले में
पुलिस हर एंगल पर जांच करेगी।
बताते चलें कि बीते 28 मार्च को
धनबाद के मटकुरिया में भी टायर शोरूम पर गोलियां दागी गई थीं। इस गोलीबारी
में शोरूम संचालक बाल बाल बचे थे। उस कांड के अपराधी अब तक नहीं पकड़े गए
हैं।
--आईएएनएस
मुंबई और कोंकण में भारी बारिश के बाद कई इलाकों आई बाढ़
पीएम मोदी ने तेजस्वी को फोन किया, लालू यादव का हाल-चाल जाना
बाप-बेटी की जोड़ी ने रचा इतिहास, समान फॉर्मेशन में उड़ाए हॉक-132 विमान
Daily Horoscope